स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपने चैटबॉट Grok के लिए एक नया और खास मेमोरी फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से अब Grok आपकी पिछली बातचीत को याद रखेगा और उसी के आधार पर आपको ज्यादा पर्सनलाइज और समझदारी भरे जवाब देगा। ठीक वैसे ही जैसे OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini में होता है, अब Grok भी आपकी पसंद-नापसंद और आदतों को ध्यान में रखते हुए आपके सवालों के जवाब देगा।