स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टाटानगर और आसनसोल से पटना के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की बड़ी खबर है। जानकारी के मुताबिक, आसनसोल रेल मंडल में 2 मार्च को कई जगहों पर विकास कार्य होंगे। इससे आसनसोल-पटना रूट पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। 12 मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। वाराणसी-देवघर और हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव होगा। यह सब काम प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और सबवे बनाने जैसे ज़रूरी कामों के लिए किया जा रहा है।