हाई मास्क लाइट का उद्वघाटन

सीतारामपुर टैगोर फुटबॉल मैदान के समक्ष हाई मास्क लाइट के लिए स्थानीय निवासियों ने विधायक से आवेदन किया था। कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन के टैगोर फुटबॉल मैदान के समीप लगे हाइ मास्क लाइट का उद्धघाटन पूजा

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Inauguration of High Masq Light

Inauguration of High Masq Light

चंदन राम,एएनएम न्यूज़: सीतारामपुर टैगोर फुटबॉल मैदान के समक्ष हाई मास्क लाइट के लिए स्थानीय निवासियों ने विधायक से आवेदन किया था। कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार ने सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन के टैगोर फुटबॉल मैदान के समीप लगे हाइ मास्क लाइट का उद्धघाटन पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर किया। विधायक ने कहा आज सीतारामपुर हाई मास्क लाइट से स्थानीय लोगों को इसके प्रकाश से लाभ मिलेगा। छोटे छोटे बच्चे अब संध्या समय भी टैगोर मैदान में खेल पाएंगे। विधायक डॉ पोद्दार ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों को कुछ भी अच्छे कार्य का लाभ अवश्य मिलता है। कार्यक्रम में कुल्टी विधानसभा भाजपा के युवा नेता सह समाजसेवी टिंकु वर्मा, मंडल 4 के अध्यक्ष सुनील भर, काजल दास, सुभाष टिबरेवाल, बादल पाल, सुनील सरकार, गोविंद माझी, निर्मल गुप्ता, सोमेन चक्रवर्ती, परितोष मंडल, भीम हाड़ी,जयंतो मंडल, पम्पू श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, भोला सिंह, रतन सिंह,रोहित राउत के साथ साथ विशेष तौर पर सीतारामपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर लखन मीणा, सीतारामपुर एस एस सी रंजन उपाध्याय उपस्थित थे।