स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले दिनों राजस्थान के जयपुर में आईफा अवॉर्ड हुए। इस अवॉर्ड फंक्शन में कई सितारे शामिल हुए। सिंगर जुबिन नौटियाल भी यहां पहुंचे। जुबिन ने अपने गाने ‘दुआ’ को लेकर भी कई बातें साझा कीं। साथ ही जिंदगी और सफलता का मंत्र भी बताया। जुबिन नौटियाल ने खुशी जताई की आईफा जयपुर में हो रहा है। वह कहते हैं, ‘आईफा मनोरंजन जगत को बांधने का काम करता है। यह अवॉर्ड फंक्शन विदेशों में खूब हुआ है लेकिन जयपुर में आयोजित हुआ तो काफी खुशी हुई। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। इस बात के लिए आईफा को खूब सारा प्यार।