स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को जो फिल्म ऑफर की गई थी वह कोई और नहीं बल्कि 'ओम जय जगदीश' थी। आईएमडीबी के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन अनुपम खेर करने वाले थे। उन्होंने यश चोपड़ा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों को इस फिल्म में लेना चाहते थे। एक्ट्रेस के बतौर काजोल, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा को लिया जाना था। लेकिन उस वक्त तीनों खान अलग-अलग फिल्मों में काम कर रहे थे। इस वजह से वह फिल्म को हां नहीं बोल सके।
इसके बाद यश चोपड़ा ने यह फिल्म नहीं बनाई। 'ओम जय जगदीश' को वासु भगनानी ने प्रोड्यूज किया। फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई। फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन ने अहम किरदार अदा किया। बतौर एक्ट्रेस महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर और तारा शर्मा फिल्म में ली गईं।