स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज शाम 6 बजे बर्नपुर के भारती भवन में आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन की वार्षिक साधारण सभा आयोजित की गई है। जिसमें महासचिव के पद को लेकर वार्ता होगी। सभा में वर्ष 2025-27 के लिए आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी का गठन होगा। वर्तमान महासचिव हरजीत सिंह के अवकाशप्राप्त के पश्चात यह सभा है। तीन उम्मीदवारों के बीच टक्कर है-बिप्लव माजी, श्रीकांत साह और गुरदीप सिंह उर्फ सन्नी। तीनों ही बहुत सक्रिय सदस्य हैं। परिणाम आज आ ही जाएगा।