विश्व भर में होली की धूम

गुलाल का रंग, अपनों का संग, मिठाइयों की मिठास और खुशियों की सौगात लेकर आया होली का त्योहार! बृज से बनारस... दुनिया भर में होली की धूम है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
holi celebrations

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : गुलाल का रंग, अपनों का संग, मिठाइयों की मिठास और खुशियों की सौगात लेकर आया होली का त्योहार!

बृज से बनारस... दुनिया भर में होली की धूम है।

दुनिया भर के राजनयिकों ने होली का जश्न मनाया,

एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और इस खुशी के मौके पर हिस्सा लिया।

दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों ने एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की भावना किया।

देखिये किस देश के दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों ने कैसे मनाई होली।