स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: होली का त्योहार पूरे प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय या विवाद की घटना सामने नहीं आई। होली में रंग खेलने के बाद दो बजे से रमजान की नमाज अदा होनी है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इन दोनों त्योहारों को शांति प्रिय ढंग से मनाए जाने को लेकर यूपी पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी थी। शुक्रवार की दोपहर यूपी डीपीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल का रूम का निरीक्षण करते हुए पूरे प्रदेश के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश भी दिए।