स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : होलिका दहन फाल्गुन मास के पूर्णिमा की रात को जलाई जाती है। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि होलिका दहन 24 मार्च को है, तो होली 25 मनाई जाएगी। लेकिन बनारस के ज्योतिषाचार्य बता रहे हैं कि इस साल होली 25 मार्च को नहीं बल्कि 26 मार्च को मनाई जाएगी। तो आइए इस खबर में होली के शुभ तिथि को लेकर कन्फ्यूजन को दूर करते हैं।
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि होली कभी भी फाल्गुन तिथि की पूर्णिमा तिथि के बाद और चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 25 मार्च को पूर्णिमा तिथि 12 बजकर 29 मिनट तक है। उसके बाद चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत हो रही है। ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि सनातन धर्म में उदया तिथि का मान्य होता है। ऐसे में चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 26 मार्च दिन मंगलवार को है। ऐसे में होली 26 मार्च को मनाई जाएगी।