स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ज्योतिष अनुसार, होलिका दहन के समय हवन सामग्री में घी मिलाकर आग में अर्पित करने से विवाह में आने वाली अड़चने दूर हो जाती है।
इन सामग्रियों को आग में अर्पित करते हुए सात बार परिक्रमा जरूर करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की समस्याओं का अंत हो जाता है।
लंबी आयु की कामना के लिए अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और उसे दो से तीन बार बराबर लपेटकर अपने उपर से सात बार घुमाएं और फिर होलिका की आग में डाल दें। इस आसान उपाय को करने से रोग, दोष, बुरी नजर का नाश हो जाता है और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है।
होलिका दहन का अनुष्ठान करते वक्त गन्ना और खील बताशे जरूर अर्पित करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और हर कार्य में सफलता हासिल होती है।