एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दिल्ली एनसीआर में धूप खिलने लगी है, हालांकि सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है और तेज हवा भी चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार होली के दिन यानी 14 मार्च को दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। साथ ही पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत उत्तर भारत में भी मौसम बदल सकता है।
/anm-hindi/media/post_attachments/5ede3ddb-e56.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, 10-12 मार्च के बीच दिल्ली एनसीआर में तापमान बढ़ सकता है। इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 11-12 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस दौरान राजधानी में अधिकतम तापमान 31-34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। छोटी होली पर भी आसमान में बादल छाए रहेंगे।
/anm-hindi/media/post_attachments/423a0a35-b96.jpg)
पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी कम होने लगी है। प्रदेश के तीनों जिलों चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में तापमान में थोड़ी गिरावट आई है और सड़कों से बर्फ हटने लगी है।
/anm-hindi/media/post_attachments/5c387545-be1.jpg)
उत्तराखंड में आज 11 मार्च को बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 11-13 मार्च तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
/anm-hindi/media/post_attachments/ca5e54cb-ad1.jpg)
किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और कांगड़ा में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 10 मार्च को राजस्थान के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि पहाड़ों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश की संभावना कम लग रही है। 10-14 मार्च के बीच प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है।