स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले में अब तक करीब 300 इस्राइलियों की मौत हो गई है, जबकि 1500 से अधिक घायल हुए हैं। उधर, इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा को श्मशान बना देंगे। उन्होंने गाजा के ठिकानों को मलबे में बदलने की कसम खाई है। उधर, हमास के इस्राइल पर हमलों के बाद और फिर इस्राइल के पलटवार के बाद दुनिया दो धड़ों में बंट गई है। भारत-अमेरिका समेत पश्चिमी देश यानी फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया ने इस्राइल का समर्थन किया है। वहीं, ईरान समेत कई देश में हमास हमले को लेकर जश्न मना रहे हैं।