डेनमार्क जा रहा विमान स्विस आल्प्स में हादसे का हुआ शिकार

यूरोपीय देश डेनमार्क जा रहा एक छोटा विमान दक्षिण-पूर्वी स्विट्जरलैंड के आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
A plane going to Denmark crashes in the Swiss Alps

A plane going to Denmark crashes in the Swiss Alps

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूरोपीय देश डेनमार्क जा रहा एक छोटा विमान दक्षिण-पूर्वी स्विट्जरलैंड के आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले में ग्राउब्यूएनडेन कैंटन (राज्य) की पुलिस ने एक बयान में कहा गया कि एक्स्ट्रा ईए-400 प्रोपेलर विमान ने सोमवार शाम 5:20 बजे समेदान एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। जानकारी के मुताबिक, ये विमान 13 मार्च को डेनमार्क से आया था और कोपेनहेगन के पास रोस्किल्डे वापस जा रहा था।