अभिनेत्री ने भाजपा से दिया इस्तीफा

भाजपा की सदस्यसता से मंगलवार इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण तीन भाषा नीति लागू करना बताया है। इसके साथ ही वे तमिलनाडु राज्य की उपेक्षा से भी नाराज हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Actress resigned from BJP

Actress resigned from BJP

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक्ट्रेस से राजनीति में कदम रखने वाली साउथ एक्ट्रेस रंजना नचियार ने भाजपा की सदस्यसता से मंगलवार इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण तीन भाषा नीति लागू करना बताया है। इसके साथ ही वे तमिलनाडु राज्य की उपेक्षा से भी नाराज हैं।