एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तानी लोगों के बीच चर्चा है कि भारत फिर से कुछ बड़ा करने वाला है। पुंछ में 20 अप्रैल को जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद से इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भारत में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके अब्दुल बासित ने तो यहां तक कह दिया है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। हालांकि, बासित ने यह भी कहा है कि जी20 समिट को देखते हुए फिलहाल भारत (India) ऐसा कदम नहीं उठाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में भारत फिर से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) करने वाला है, आखिर क्यों पाकिस्तान (Pakistan) सहमा हुआ है? भारत में पाकिस्तान के राजदूत रहे अब्दुल बासित का तो यही दावा है कि भारत फिर से कुछ बड़ा करने वाला है।