एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार कजाकिस्तान के अक्ताउ में फ्लाइट J2-8243 क्रैश हो गया था। इस हादसे में दो पायलट और क्रू मेंबर समेत 38 लोगों की मौत हो गई थी। दावा है कि उस दौरान इलाके में यूक्रेन ड्रोन हमले कर रहा था, जिसका रूसी एयर डिफेंस जवाब दे रही थी। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि विमान की बॉडी में तुछ सुराख हो रखे थे, जो कि संभावित रूप से मिसाइल के टुकड़े लगने से हुए थे।
रूस ने शनिवार को माना कि उसके वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को नाकाम करने के प्रयास में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को टारगेट किया था। क्रेमलिन ने दावा किया है कि विमान ने रूस के ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास किया था। उस समय रूस के ऊपर यूक्रेनी ड्रोन हमले कर रहे थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसके लिए माफी मांगी है।