ईरान की हरकत से बौखलाया अमेरिका

अमेरिका ने जो दो युद्धपोत (warships) लाल सागर में भेजे हैं उनमे पहला है यूएसएस बाटन। यह एक एम्फीबियस अटैक शिप (Amphibious Attack Ship) है और दूसरा है यूएसएस कार्टर हॉल।

author-image
Sneha Singh
New Update
America

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ईरान (Iran) और अमेरिका (America) के बीच हालात जंग जैसे हो गए हैं। ईरान ने लाल सागर में अमेरिकी टैंकर (American tanker) पर कब्जा कर लिया। ईरान के इस कदम से बौखलाए अमेरिका ने दो युद्धपोतों पर 3000 से ज्यादा नौसैनिक सवार कर लाल सागर में भेज दिए हैं। अमेरिका ने जो दो युद्धपोत (warships) लाल सागर में भेजे हैं उनमे पहला है यूएसएस बाटन। यह एक एम्फीबियस अटैक शिप (Amphibious Attack Ship) है और दूसरा है यूएसएस कार्टर हॉल।