एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चीन लगातार चरमपंथ के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाए हुए था। एक दिन पहले ही चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियु जियानचाओ ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें शहबाज सरकार को चरमपंथ को लेकर फटकार लगाई थी। चीनी राजनेता ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से अलग मुलाकात की थी। इन बैठकों के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने को मंजूरी दे दी है।
शनिवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में नेशनल एक्शन प्लान की शीर्ष कमेटी ने ‘ऑपरेशन अज्म-ए-इस्तेहकाम’ को मंजूरी दे दी है। यह अभियान गिलगिट-बाल्टिस्टान और कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के साथ ही पाकिस्तान के सभी राज्यों में चलाया जाएगा।