स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस्लामिक देशों में महिलाओं का हिजाब पहनना, पुरुषों का दाढ़ी रखना और कुर्ता पहनना आम बात हैं। वही आप को जान कर हैरानी होगी कि 96 फीसदी मुस्लिम आबादी वाली इस देश में दाढ़ी और बुर्का बैन है।
ताजिकिस्तान सरकार की ओर से जारी फरमान के मुताबिक जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा यानी हिजाब पहनेगा या फिर दाढ़ी बढ़ाएगा तो उसे भारी जुर्माना देना होगा। इस उल्लंघन में आम जनता है तो उन्हें 64772 रुपए जबकि कंपनी को 2.93 लाख रुपए और सरकारी अधिकारियों पर 4 लाख 28 हजार 325 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
यही नहीं ताजिकिस्तान सरकार की ओर से न सिर्फ हिजाब और दाढ़ी बढ़ाने के अलावा काले पकड़े बेचने पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार के मुताबिक हिजाब पहनने और दाढ़ी रखने को विदेशी संस्कृति से जोड़कर देखा जाता है। इससे पहले ताजिकिस्तान की सरकार 35 वर्ष से कम उम्र के लोगों पर हज जाने पर भी रोक लगा चुकी है।
ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान का मानना है कि कुछ धार्मिक पहचान देश के विकास को बाधित करने का काम करते हैं। यही नहीं राष्ट्रपति ने अपने देश में पश्चिमी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने की भी सिफारिश की है ताकि देश को एक मॉडर्न सोच वाला बनाया जा सके और विकास की ओर बढ़ाया जा सके।