एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: ब्रिटेन की सरकार ने चीन पर सांसदों और चुनाव आयोग पर साइबर अभियान चलाने का आरोप लगाया है। ब्रिटेन ने साइबर हमले को लेकर दो व्यक्ति और एक कंपनी पर प्रतिबंध लगाया है। उप प्रधानमंत्री ओलिवर डाउडेन ने कहा कि वे बीजिंग की आलोचना करने वाले सांसदों की जानकारियां हासिल करने और 40 मिलियन वोटर्स का डेटा हासिल करने की कोशिश में थे। हलाकि चीन के दूतावास ने इन आरोपों को 'आधारहीन' करार दिया है।