चीनी महिलाएं करें शादी...घबराए शी जिनपिंग

चीन जहां बूढ़ी होती आबादी से परेशान है, वहीं बच्‍चे पैदा करने की दर में भी भारी गिरावट आई है। यही नहीं चीन में महिलाएं अब शादी करने से भी बच रही हैं। इससे चीनी राष्‍ट्रपति टेंशन में आ गए हैं और उन्‍हें महिलाओं से अपील करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
chaina women

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन (China) में एक नई चिंता घर कर गई है। चीन की महिलाएं अब बच्चे पैदा करने से बच रही है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने भी इस समस्या पर देश का ध्यान खींचा है। चीन जहां बूढ़ी होती आबादी से परेशान है, वहीं बच्‍चे पैदा करने की दर में भी भारी गिरावट आई है। यही नहीं चीन में महिलाएं अब शादी करने से भी बच रही हैं। इससे चीनी राष्‍ट्रपति टेंशन में आ गए हैं और उन्‍हें महिलाओं से अपील करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ऑल चाइना वीमेन फेडरेशन (All China Women's Federation) की बैठक में जिनपिंग ने कहा, “महिलाओं के उत्थान को सिर्फ उनके कार्यस्थल के प्रदर्शन से नहीं बल्कि पारिवारिक सद्भाव, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय विकास के आधार पर आंकना चाहिए।” जिनपिंग ने कहा कि आज के युवाओं को शादी और बच्चे पैदा करने के प्रति अपनी सोच को दृढ करना चाहिए।