स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ पहले से और ज्यादा खतरनाक हो गया है। आज यह बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास दस्तक दे सकता है। इसको लेकर दोनों देशों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। ‘मोचा’ को सबसे शक्तिशाली चक्रवाती तूफानों में एक बताया जा रहा है। बांग्लादेश में 20 साल बाद कोई इस तरह का तूफान दस्तक दे रहा है। 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।