स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही ईरान की करेंसी रियाल बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रियाल का भाव 7,03,000 हो गया। वर्ष 2015 में दुनिया की ताकतों के साथ ईरान के परमाणु करार के समय एक रियाल का भाव एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32,000 था। बता दे 30 जुलाई को, जिस दिन ईरान के सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शपथ ली और अपना कार्यकाल शुरू किया, यह वक्त करेंसी 584,000 डॉलर प्रति डॉलर थी।