स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ, टेक्नोलॉजी के दिग्गज और अरबपति एलन मस्क ने शनिवार को एलान किया कि वे इस साल के आखिर में भारत का दौरा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा, "पीएम मोदी से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात थी।" इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैं इस साल के आखिर में भारत आने को लेकर बहुत उत्साहित हूं!"