स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्रिटेन (Britain) में एक कपल ने अपनी पुरानी जमीन पर घर बनवाया। मगर गलती से 2.5 इंच बढ़ गया और पड़ोसी की जमीन में दीवार चली गई। बवाल बढ़ा तो मामला कोर्ट (Cort) पहुंच गया। कपल के लाख मिन्नत करने पर भी पड़ोसी नहीं माना और अब उन्हें 82 लाख रुपये में बना यह आलीशान बंगला तोड़ना पड़ रहा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/d6e444f6-bc3.jpg)