Plane crash : "जाको राखे साइयां, मार सके न कोई " घटना के दो सप्ताह बाद चार बच्चे मिला जीवित

कोलंबिया (Colombia) के अमेजन (Amazon) में 1 मई को एक विमान क्रैश (Plane crash) हुआ था और तभी से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस विमान क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब दुर्घटना के करीब दो सप्ताह बाद बुधवार को चार बच्चे जीवित पाए गए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Plane crash in colombia

Four children found alive

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : कोलंबिया (Colombia) के अमेजन (Amazon) में 1 मई को एक विमान क्रैश (Plane crash) हुआ था और तभी से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस विमान क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब दुर्घटना के करीब दो सप्ताह बाद बुधवार को चार बच्चे जीवित पाए गए हैं। देश के लिए यह खुशी की बात है कि सेना ने कठिन सर्च ऑपरेशन चलाया और उन्हें जीत मिल गई है। करीब दो सप्ताह पहले हुई दुर्घटना के बाद कोलंबियाई अमेजन में चार बच्चे जीवित मिले हैं। इनमें एक 11 महीने का बच्चा भी है।