स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत(India) में अमेरिकी दूत (american ambassador) एरिक गार्सेटी ने बताया कि वाशिंगटन मणिपुर(Manipur) की स्थिति के संबंध में किसी भी तरह से 'सहायता के लिए तैयार' है। अमेरिकी राजदूत के इस बयान के बाद अब भारत सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के प्रवक्ता, अरिंदम बागची के हवाले से बताया , 'मैंने अमेरिकी राजदूत की वे टिप्पणियां नहीं देखी हैं।अगर उन्होंने कहा है तो हम देखेंगे... मुझे लगता है कि हम भी वहां शांति स्थापना की कोशिश कर रहे और मुझे लगता है कि हमारी एजेंसियां और हमारे सुरक्षा बल यही काम कर रहे हैं, हमारी स्थानीय सरकार भी इस पर काम कर रही है.'