स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुनिया (world news) के कई देशों ने सड़क हादसों को रोकने और कम करने के लिए कई तरह के उपाय किए हैं। इस बीच इटली की सरकार (Free Taxi Service In Itely) सड़क हादसों (road accident in Itely) को रोकने के लिए एक अनोखी योजना शुरू की है। इसके तहत अगर क्लब या बार में अधिक शराब पी ली है तो ऐसे पियक्कड़ों को सरकार घर तक पहुंचाएगी। उन्हें टैक्सी के जरिये घर तक पहुंचाया जाएगा, इसकी एवज में पीने के शौकीनों से किसी तरह चार्ज भी नहीं लिया जाएगा, बल्कि टैक्सी का किराया भी सरकार ही देगी।
बता दे इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक महीने के लिए लागू किया जा रहा है। अगर सफलता मिली तो इसे हमेशा के लिए भी लागू किया जा सकता है।