स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इजराइल और हमास के बीच शुक्रवार सुबह प्रभावी हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत 48 दिनों की कैद के बाद बंधकों के पहले समूह को गाजा से रिहा कर दिया गया है। महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 13 इजराइलियों और 12 थाइलैंड के नागिरकों का पहला ग्रुप हमास आतंकियों के चंगुल से तो रिहा हो गया है, लेकिन अभी रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के स्टाफ के पास है। इन्हें एंबुलेंस में दक्षिण गाजा से रफा क्रॉसिंग के जरिए इजराइल में लाकर दाखिल करवाया जाएगा।