नेतन्याहू के घर पर बमों से किया गया हमला

इजरायल के सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है।’ 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Netanyahu_Cover 1711

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घटना ‘सभी लाल रेखाओं’ को पार कर गई है। काट्ज़ ने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। इजरायल के सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई सभी सीमाओं को पार कर गई है। आज रात उनके घर पर फ्लैश बम दागना एक और लाल रेखा को पार करने जैसा है।’ 

उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो बगीचे में गिर गए। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि, न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार उस वक्त घर में मौजूद था और किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।