स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सेमीकंडक्टर का हब बनने के दिशा में भारत ने अहम कदम बढ़ाया है। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सेमीकंडक्टर प्लांट का शिलान्यास किया। अभी भारत सेमीकंडक्टर चिप को लेकर पूरी तरह से चीन और ताइवान पर निर्भर है, लेकिन ताइवान में भूकंप के बाद सेमीकंडक्टर की सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट में सेमीकंडक्टर की कीमतें बढ़ सकती हैं और इस वजह से मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के साथ गाड़ियों की सप्लाई पर असर पड़ेगा।