पाकिस्तानी हालत को देखते हुए भारत को अलर्ट रहने की जरूरत

उन्‍होंने कहा कि अगर गृहयुद्ध होता है तो यह भारत के लिए बड़ा संकट होगा। पाकिस्‍तान की सेना इमरान खान को अरेस्‍ट करने के फैसले के कारण बहुत अक्षम नजर आ रही है। उसका यह फैसला सही नहीं है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Pakistani situation

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्‍तानी के कई ठिकानों को इमरान खान (Imran Khan) समर्थकों ने जला दिया है। प्रोफेसर खान (Professor Khan) ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्‍तान (Pakistan) के हालात को देखते हुए ज्‍यादा अलर्ट (Alert) रहने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि अगर गृहयुद्ध होता है तो यह भारत के लिए बड़ा संकट होगा। पाकिस्‍तान की सेना इमरान खान को अरेस्‍ट करने के फैसले के कारण बहुत अक्षम नजर आ रही है। उसका यह फैसला सही नहीं है। अब पाकिस्‍तानी सेना के पास दो विकल्‍प है कि वह ताकत के बल पर इस हिंसा को कुचल दे। दूसरा विकल्‍प यह है कि पाकिस्‍तानी सेना (pakistan army) भारत के साथ छोटी-मोटी जंग शुरू कर दे।