Viral: 5 घंटे काम, 50 हजार सैलरी

आजकल नौकरी का मिलना कितना मुश्किल हो गया है (Intern Unique Demand), इससे आप भलीभांति परिचित होंगे।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
job

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आजकल नौकरी का मिलना कितना मुश्किल हो गया है (Intern Unique Demand), इससे आप भलीभांति परिचित होंगे। वैसे ऐसी कई कंपनियां हैं, जहां इंटर्नशिप करने वालों को स्टाइपेंड मिलता ही नहीं है या अगर मिलता है तो ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपये, पर आजकल इससे ही जुड़ा एक मामला काफी चर्चा में है, जिसने सोशल मीडिया पर एक अलग ही मुद्दा बना दिया है। 

दरअसल, समीरा नाम की एक महिला ने हाल ही में ट्विटर पर इंटरव्यू के अपने एक बेहद अजीबोगरीब अनुभव के बारे में बताया है। समीरा इन्फीडो (Infeedo) में पीपुल्स सक्सेस की निदेशक हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। समीरा ने बताया कि इंटर्न (Internship) ने उनसे कहा कि वह एक ऐसी कंपनी की तलाश में है, जहां उसे 5 घंटे से ज्यादा काम न करना पड़े और वर्क लाइफ बैलेंस बना रहे। उसने ये भी कहा कि उसे एमएनसी कल्चर बिल्कुल भी पसंद नहीं है, इसलिए वह एक स्टार्टअप कंपनी में काम करने का इच्छुक है। इतना ही नहीं, उसने सबसे चौंकाने वाली बात तो ये कही कि उसे 40-50 हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में चाहिए।