शपथ लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया-जापान के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वॉशिंगटन डीसी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jaishankar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वॉशिंगटन डीसी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय और क्वाड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। 

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि वॉशिंगटन डीसी में क्वाड के सहयोगी विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर प्रसन्नता हुई। इसके बाद उन्होंने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की।