मामूली सी डकार निकली बड़ी बीमारी

उन्होंने उसकी इस दिक्कत को जानलेवा बीमारी का लक्षण मानकर जांच शुरू कर दी। डकार आने की दिक्कत धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन किया, तो पता चला कि ये दरअसल एक ट्यूमर है जो कोलन कैंसर का रूप ले चुका है।

author-image
Sneha Singh
New Update
dakar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फ्लोरिडा की रहने वाली 24 साल की नर्स बैली मैकग्रीन को दो साल से शिकायत थी कि उसे लगातार डकार आती रहती थी। पहले तो उसने इसे इग्नोर किया, लेकिन जब दिक्कत थोड़ी अजीब लगने लगी तो उसने डॉक्टर से अपनी समस्या बताई। उन्होंने उसकी इस दिक्कत को जानलेवा बीमारी का लक्षण मानकर जांच शुरू कर दी। डकार आने की दिक्कत धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन किया, तो पता चला कि ये दरअसल एक ट्यूमर है जो कोलन कैंसर का रूप ले चुका है।