स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमेरिका (America) ने एक ही दिन में 21 भारतीय छात्रों (indian students) को वापस स्वदेश भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी वजह वीजा (visa) और डॉक्यूमेंट्स (documents) में गड़बड़ी बताई गई है। जबकि इन स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि उनके सभी डॉक्यूमेंट्स पूरे थे और ये कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद अमेरिका जा रहे थे। भेजे गए छात्रों ने बताया कि अधिकारियों ने उनके मोबाइल फोन और व्हॉट्सऐप चैट्स (WhatsApp chats) भी चेक किए थे। इसके अलावा छात्रों को चुपचाप देश से वापस जाने और विरोध करने पर गंभीर कानूनी कार्रवाई (serious legal action) की भी चेतावनी दी गई थी।