Nepal Plane Crash: 21 साल पुराना था हादसाग्रस्त हुआ विमान!

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में आज जो प्लेन क्रैश हुआ, वह करीब 21 साल पुराना था, क्योंकि नेपाल में डोमेस्टिक उड़ान के लिए इस्तेमाल होने वाले अधिकतर प्लेन पुराने हैं, जिन्हे खरीदकर डेटिंग पेंटिंग करके मरम्मत कराकर प्रयोग किया जाता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
7 plane crush

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नेपाल के काठमांडू स्थिति त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जो प्लेन क्रैश हुआ है, उसका इतिहास ही हादसों से भरा है। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में आज जो प्लेन क्रैश हुआ, वह करीब 21 साल पुराना था, क्योंकि नेपाल में डोमेस्टिक उड़ान के लिए इस्तेमाल होने वाले अधिकतर प्लेन पुराने हैं, जिन्हे खरीदकर डेटिंग पेंटिंग करके मरम्मत कराकर प्रयोग किया जाता है। अगर पिछले 10 साल की बात की जाए तो 10 से ज्यादा छोटे और बड़े प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और हादसे के पीछे की मुख्य वजह जानकारों के मुताबिक पुराने प्लेन का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है। आज जो प्लेन हादसे का शिकार हुआ, वह बॉम्बार्डियर CRJ-200 है, जिसमें 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यह नेपाल के लिए खरीदा गया छठा विमान था। अप्रैल 2003 में कनाडाई कंपनी बॉम्बार्डियर द्वारा इसे बनाया गया था और शौर्य एयरलाइंस अब वर्तमान में इस विमान की मालिक है।