स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मिस्र के स्कूलों में छात्राओं (students) के पूरे चेहरे ढंकने वाले नकाब पर प्रतिबंध (ban on niqab) का प्रस्ताव सुर्खियों में है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह अगले सत्र से लागू होने वाला है। 30 सितंबर से शुरू होने वाले आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए स्कूलों के अंदर नकाब (niqab) पहनने पर प्रतिबंध (ban) लगाने के मिस्र सरकार के हालिया फैसले पर बवाल मचा हुआ है। मिस्र के शिक्षा मंत्री रेडा हेगाज़ी (Education Minister Reda Hegazy) ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया है।