एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बांग्लादेश में इस साल 5 अगस्त को पीएम शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद कट्टरपंथी बेलगाम हो गए है। हिंदुओं की हत्या, मारपीट, रेप और मंदिरों पर हमले की घटनाएं के बाद अब अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के खिलाफ भी कट्टरपंथियों ने हिंसा शुरू कर दी है। चटगांव में 25 दिसंबर की रात कट्टरपंथियों ने ईसाइयों के 17 घरों को फूंक दिया। ये सभी पास के गांव टोंग्याझिरी स्थित चर्च में प्रार्थना करने गए थे।
ईसाई जिस गांव में रहते हैं उसका नाम न्यू बेटाचरा पाड़ा है। कट्टरपंथियों के हमले से गांव के 19 में से 17 घर जलकर ख़ाक हो गए। आग की लपटें तेज थीं। इन लपटों को टोंग्याझिरी गांव के चर्च गए ईसाई समुदाय के लोगों ने देखा, तो अपने गांव की तरफ भागे।