Ajab Gajab: 45 साल बाद लाइब्रेरी को लौटाई किताब, फिर भी नहीं लगा जुर्माना जानिए क्यों

लोग लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने जाते हैं और कई बार वहां से किताबों को इश्यू भी कराते हैं। हालांकि, इसे अपने पास रखने की एक समयसीमा होती है और अगर तय समय पर इसे न लौटाया जाए तो जुर्माना लगता है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Ajab Gajab

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोग लाइब्रेरी में किताबें पढ़ने जाते हैं और कई बार वहां से किताबों को इश्यू भी कराते हैं। हालांकि, इसे अपने पास रखने की एक समयसीमा होती है और अगर तय समय पर इसे न लौटाया जाए तो जुर्माना लगता है। इसके बावजूद कुछ लोग सालों तक किताबें लौटाना भूल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से भी सामने आया है। यहां एक लाइब्रेरी में 45 साल बाद एक किताब लौटाई गई है।

लाइब्रेरी के फेसबुक पेज पर दी जानकारी के मुताबिक, ब्लैकपूल लाइब्रेरी देर से किताबें लौटाने पर ग्राहकों पर जुर्माना नहीं लगाती, फिर चाहें इसमें कई दशक ही क्यों न लग जाए, इसलिए ग्राहकों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।