बलूचिस्तान में धमाकों से दहला पाकिस्तान

एक तरफ पाकिस्तान में राजनीतिक बदले का दौर चल रहा है, तो दूसरी पाकिस्तान के टुकड़े - टुकड़े की शुरुआत होती दिख रही है। बलोचिस्तान में विद्रोह की आग लग गई है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
pakistan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक तरफ पाकिस्तान में राजनीतिक बदले का दौर चल रहा है, तो दूसरी पाकिस्तान के टुकड़े - टुकड़े की शुरुआत होती दिख रही है। बलोचिस्तान में विद्रोह की आग लग गई है। 

दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी ने माच और बोलन शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। बीएलए ने दावा किया है कि माच में हुए हमले में कम से 45 सैनिकों की मौत हुई है, जबकि पीर गैब में 10 दुश्मन मारे गए हैं। इसके साथ ही बीएलए ने दोनों शहरों पर कब्जा करने का भी दावा किया है। वहीं पाकिस्तान एक बार सच्चाई से मुकर गया है और किसी भी सैनिक की मौत से इनकार किया है।