स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि पाकिस्तान भारत से किसी तरह की दवाएं इम्पोर्ट नहीं करेगा, लेकिन हॉस्पिटल या आम नागरिक चाहें तो वो सरहद पार से दवाएं खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट हासिल करना जरूरी होगा। कश्मीर से आर्टिकल 370 और धारा 35ए हटाने के बाद पाकिस्तान ने ऐलान किया था कि भारत जब तक ये कदम वापस नहीं लेता, तब तक आपसी कारोबार बहाल नहीं किया जाएगा।