President Election: शुरू हो गया है राष्ट्रपति चुनाव

तुर्की (International News) में राष्ट्रपति चुनाव (president election) शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) भविष्य में तुर्की (Turkey) पर शासन कर पाएंगे या नहीं, यह इस चुनाव पर निर्भर करेगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
VOTE

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तुर्की (International News) में राष्ट्रपति चुनाव (president election) शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन (Recep Tayyip Erdogan) भविष्य में तुर्की (Turkey) पर शासन कर पाएंगे या नहीं, यह इस चुनाव पर निर्भर करेगा। विदेशों में रहने वाले लाखों तुर्की नागरिकों ने गुरुवार को राष्ट्रीय चुनाव में मतदान करना शुरू कर दिया। विदेशी मतदाताओं में जर्मनी के 15 लाख तुर्क शामिल हैं, जो राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में 9 मई तक देश के 16 मतदान केंद्रों में मतदान कर सकेंगे। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि इस चुनाव के नतीजे कब आएंगे।