स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अमेरिका (America) में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (CDC)की तरफ से मिली जानकारी काफी चिंताजनक है। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर स्कूलों, कार्य स्थलों और अन्य जगहों पर फैलने लगा है। जानकारों का कहना है कि सर्दियों के दिन में कोरोना विकराल रूप ले सकता है। बीते दो सप्ताह में अस्पताल (hospital) में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में 24 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों (Government health officials) का कहना है कि पहले की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में काफी कमी है। वहीं बहुत सारे अमेरिकी अब कोरोना की पहले वाली जिंदगी में लौट रहे हैं। लोग अपना टेस्ट करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके आलावा मास्क लगाने और सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन करने लगे हैं।