पाकिस्तान का ये सपना टूटा! भारत की ना के सामने रूस-चीन को भी माननी पड़ी हार

ब्रिक्स बैठक खत्म होने के साथ ही इस संगठन में शामिल होने की कोशिश में लगे पाकिस्तान का सपना चकनाचूर हो गया है। चीन और रूस के समर्थन के बावजूद पाकिस्तान को ब्रिक्स समूह में एंट्री नहीं मिली है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pm modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ब्रिक्स बैठक खत्म होने के साथ ही इस संगठन में शामिल होने की कोशिश में लगे पाकिस्तान का सपना चकनाचूर हो गया है। चीन और रूस के समर्थन के बावजूद पाकिस्तान को ब्रिक्स समूह में एंट्री नहीं मिली है।

पाकिस्तान लंबे समय से अपने करीबी दोस्त चीन के भरोसे के सहारे ब्रिक्स का सदस्य बनने का सपना देख रहा था, लेकिन उसे पार्टनर देशों की लिस्ट में भी जगह नहीं मिली। भारत की ना के आगे रूस और चीन को भी झुकना पड़ा, जो ब्रिक्स में पाकिस्तान की सदस्यता का समर्थन कर चुके हैं। पाकिस्तान ने पिछले वर्ष ही ब्रिक्स में शामिल होने के लिए औपचारिक आवेदन कर चुका है।