ब‍िगाड़ा Eid का जायका

दुन‍िया में ईद-अल-अजहा (Eid al-Adha) का त्‍योहार 29 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
eid

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुन‍िया में ईद-अल-अजहा (Eid al Adha) का त्‍योहार 29 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस त्योहार पर परंपरा के अनुसार दुनिया भर के मुसलमान किसी एक जानवर बकरा, भेड़, बैल या ऊंट की कुर्बानी देते हैं। लेक‍िन इस बार ईद का त्‍योहार पाक‍िस्‍तानियों (Pakistani) के ल‍िए काफी महंगा साब‍ित होता नजर आ रहा है। ईद का त्‍योहार उनकी जेब पर भारी पड़ता द‍िख रहा है। पाक‍िस्‍तान में आसमान छूती महंगाई और खस्‍ता आर्थ‍िक हालातों के चलते इस बार पाकि‍स्‍तान‍ियों (Pakistan News) के ल‍िए जानवरों की खरीद करना इतना आसान नहीं हो पा रहा है। इसका बड़ा उदाहरण यह है क‍ि इस्लामाबाद (Islamabad) और इससे जुड़े शहर रावलपिंडी (Rawalpindi) के पशु बाजारों में दुकानदार दो सप्ताह से डेरा डाले हुए हैं लेक‍िन खरीदारों का टोटा बना पड़ा है।