स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तूफान सियारन (storm ciaran) ने पश्चिमी यूरोप के कई देशों में कहर मचा रखा है। फ्रांस, इंग्लैंड के बाद अब इटली में इस तूफान के असर से बर्बादी की बारिश हो रही है। फ्रांस (France) में तूफान सियारन लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस तूफान के कहर से यहां पर कम से कम दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 16 अन्य घायल (injured) हो गए। यहां पर तूफान के कारण लाखों घर अंधेरे में डूब गए। वही रेल लाइनें और राजमार्ग भी बाधित हो गई और स्कूल बंद कर दिए गए।