छात्र ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा 'मानवीय रोबोट', अपने नाम किया विश्व रिकॉर्ड

जापान की नागोया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर छात्र तात्सुहिको मित्सुया ने दुनिया का सबसे छोटा ह्यूमनॉइड (मानवीय) रोबोट बनाकर गिनीज बुक का खिताब अपने नाम कर लिया है।

New Update
 robot

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जापान की नागोया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर छात्र तात्सुहिको मित्सुया ने दुनिया का सबसे छोटा ह्यूमनॉइड (मानवीय) रोबोट बनाकर गिनीज बुक का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ह्यूमनॉइड रोबोट दिखने में मानव शरीर जैसा लगता है। तात्सुहिको के विश्व रिकॉर्ड वाले रोबोट की ऊंचाई महज 57.676 मिमी. (2.27 इंच) है, जो पिछले रिकॉर्ड धारक के ह्यूमनॉइड रोबोट से काफी कम है।