Big Success: पहली बार हुआ ऐसा

मेडिकल साइंस, समय के साथ किस तरह से प्रगति कर रहा है, इसका हालिया उदाहरण अमेरिकी डॉक्टरों की टीम ने पेश किया है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
viral news

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मेडिकल साइंस (medical science), समय के साथ किस तरह से प्रगति कर रहा है, इसका हालिया उदाहरण अमेरिकी डॉक्टरों (American doctors) की टीम ने पेश किया है। यहां 34 सप्ताह 2 दिन के गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क की सफल सर्जरी (brain surgery) की गई है। जन्म के बाद बच्चे को हार्ट फेलियर और ब्रेन इंजरी के जोखिम से बचाने के लिए यह सर्जरी आवश्यक थी, जिसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। सर्जरी के दो दिन बाद बच्ची का जन्म हुआ, फिलहाल वह दो माह की है और उसमें जन्मजात कोई विकलांग्ता नहीं है। डॉक्टर्स का कहना है कि नवजात बिल्कुल स्वस्थ है। फिलहाल उसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं है।