ताइवान का बड़ा फैसला, आर्टिलरी हमले की मिली इजाजत

ताइवान की फौज चीनी घुसपैठ के खिलाफ हमला कर सकती है। ताइवान की (President Cy Weng In) ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन का माकूल जवाब देने की अनुमति दे दी है।

author-image
Sneha Singh
New Update
china

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन और ताइवान (China and Taiwan) के बीच तनातनी फिर से बढ़ने वाली है। ताइवान की (President Cy Weng In) ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन का माकूल जवाब देने की अनुमति दे दी है। ताइवान की फौज चीनी घुसपैठ के खिलाफ हमला कर सकती है। आर्टिलरी हमले (artillery attack) की भी इजाजत दी गई है।